सामान्य शुल्क 5000 प्रति माह स्कूल फी, हॉस्टल और मेस मिलाकर
मेधावी और जरूरतमंद छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति
स्कूल फी की और जानकारी के लिए दिए नंबर पर संपर्क करें.
Online admission form पर apply करें
Online interview का दिन और समय बता दिया जायेगा. उस समय तैयार रहे.
जिस class के लिए आप अप्लाई किये हैं उस स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे.
सफल विद्यार्थियों को रांची में लिखित और मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. दिन और समय बता दिया जायेगा.
सफल विद्यार्थियों को अंतिम रूप से admission लेने के लिए निश्चित दिन पर बुलाया जायेगा. उसी दिन या किसी अन्य दिन यज्ञोपवीत और वेदारम्भ संस्कार के द्वारा विधिवत सत्र शुरू की जाएगी.
सभी सूचना Whatsapp के माध्यम से दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता। academic excellence.
देश और समाज की जानकारी और रूचि।
वैदिक विचारधारा और संस्कृति की जानकारी।
आर्य समाज के सिद्धांत और हवन-यज्ञ की जानकारी।
पारिवारिक स्तिथि- आर्थिक और सामजिक स्थिति, पेशा, वार्षिक आय आदि।
1. स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी.सी) स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र की मूल प्रति जोकि सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य, बोर्ड अधिकारी या डी.ई.ओ. द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होनी चाहिए। एडमिशन के समय जन्म तिथि आदि कई जानकारियां बदल जाती हैं. इसलिए विद्यालय से संपर्क करके ही सही जानकारी के साथ टी सी बनवाएं.
2. जन्म प्रमाण-पत्र: जन्म प्रमाण-पत्र की मूल प्रति सत्यापन करने के लिए और उसकी एक छायाप्रति जमा कराने के लिए।
3. पूर्ववर्ती वर्ष के रिपोर्ट-कार्ड : पूर्ववर्ती वर्ष के रिपोर्ट कार्ड की मूल प्रति सत्यापन करने के लिए और उसकी एक छायाप्रति जमा कराने के लिए।
4. छात्र के हाल के पासपोर्ट साइज फोटो की 6 कॉपी।
5. माता-पिता के हाल के पासपोर्ट साइज फोटो की 4-4 कॉपी।
6. आधार कार्ड: विद्यार्थी और माता-पिता के आधार कार्ड की मूल प्रति सत्यापन करने के लिए और उसकी दो छायाप्रति जमा कराने के लिए।
7. चिकित्सकीय स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र: सभी विद्यार्थिओं की चिकित्सकीय स्वास्थ्य जाँच विद्यालय द्वारा बाल विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा करवा दी जाएगी और जिनका संतोषजनक जाँच परिणाम होगा उनका ही नामांकन होगा।
नोट: सारे प्रमाण पत्र संतोषजनक पाए जाने पर ही विद्यार्थी का प्रवेश सुनिश्चित होगा। प्रवेश सुनिश्चित होने के बाद ही बच्चे की उपस्थिति प्रारम्भ होगी।
सभी विवादों के निस्तारण हेतु न्याय क्षेत्र राँची होगा।