General rules

सामान्य नियम

सभी प्रकार के विवादों हेतु न्याय क्षेत्र राँची होगा।

बालिकाओं द्वारा लाए जाने वाली वस्तुओं की सूची

ध्यातव्य

1. डीएवी नन्दराज पब्लिक स्कूल एवं आर्य ज्ञान प्रचार समिति का मूल सिद्धान्त “आर्य विचार धारा” है।

2. नामांकन के समय की सूचित सभी वस्तुएं ताले वाले वी.आई.पी. या किसी अन्य सूटकेस में पैक करें ।

3. उपरोक्त सभी सामानों की एक सूची बनाकर हॉस्टल वार्डन को देनी होगी।

4. मोबाइल, कैमरा, आइपॉड, टेबलेट, वॉकमैन और इस तरह का कोई भी इलैक्ट्रानिक सामान, इत्र, नेल पॉलिश, लिपस्टिक, लिप-ग्लॉज, सोने एवं चाँदी के महंगे आभूषण आदि वस्तुएँ लाने की अनुमति नहीं होगी।

5. ड्रेस कोड (वेशभूषा)- अभिभावकों से प्रार्थना है कि बच्चों के वस्त्र देते ध्यान रखें कि वस्त्र पारदर्शी एवं चुस्त (कसे हुए) न हों। पहनावा भारतीय परम्परा आधारित, आरामदायक व शोभनीय हो न कि फैशनेबल एवं दूसरों का ध्यान आकर्षित करने वाले वस्त्र, अश्लील प्रिन्ट/सन्देश या चिह्न वाले या नशीले पदार्थ, तम्बाकू, शराब या हिंसा को विज्ञापित करने वाले हों। इस प्रकार की सभी पोशाकें प्रतिबन्धित हैं। लड़कियों के लिए बिना बाजू की पारदर्शी एवं अन्य पोशाक पहनने की अनुमति नहीं होगी।